पेट की समस्याओं के लिए सबसे अच्छा होम्योपैथिक चिकित्सा
हमारे आज-कल के खान-पान की वजह से हमें पेट की समस्याओं का सामना अधिक करना पड़ता है, पेट की खराबी की वजह से हमें अधिकतर रोग होते है| कहते है की पेट ही 100 रोगों का कारण होता है, अगर आपका पेट सही है तो कई बीमारियाँ अपने आप ही ठीक हो जायेंगी, कब्ज की शिकायत, पेट दर्द, आँतों में गंदगी जमना, दस्त लगना, उल्टी होना आदि पेट की समस्याओं से होने वाले प्रमुख रोग है. आज के इस लेख में पेट की समस्याओं के लिए सबसे अच्छा होम्योपैथिक चिकित्सा के बारे में बताया गया है.
होम्योपैथिक चिकित्सा से पेट के सभी प्रकार के रोगों को ठीक किया जा सकता है वो भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के और अधिक प्रभावशाली दवाओं से उपचार कर सकते है. पेट की होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए नक्स वोमिका, कार्बो वैज, ब्रायोनिया, आर्सेनिक एल्बम आदि पेट की समस्याओं के लिए सबसे अच्छा होम्योपैथिक दवाएँ है.
पेट की समस्याओं के लिए सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवाएँ और चिकित्सा –
गैस कब्ज की होम्योपैथिक दवा
पेट दर्द की होम्योपैथिक दवा
दस्त के लिए होम्योपैथिक दवा
यात्रा के दौरान उल्टी के लिए होम्योपैथिक दवा
आंतों के लिए होम्योपैथिक दवा
पेट साफ करने की होम्योपैथिक दवा
गैस कब्ज जैसी पेट की समस्याओं के लिए सबसे अच्छा होम्योपैथिक चिकित्सा –
गैस या कब्ज की शिकायत पेट की समस्याओं में से एक आम समस्या है, जो अधिकतर लोगों में देखी जाती है. पेट में गैस बनने के कारण आँतों में मल जम जाता है, रोगी कई दिनों तक मल त्याग करने के लिए नहीं जाता, मल त्याग करते समय दर्द होता है और सूखा हुआ मल आता है.
नक्स वोमिका –
नक्स वोमिका गलत खान-पान और अनियमित दिनचर्या के कारण होने वाली कब्ज और गैस की होम्योपैथिक दवा है, आधुनिक जीवन-शैली से उत्पन्न सभी प्रकार की पेट की समस्याओं के लिए सबसे अच्छी होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली दवा नक्स वोमिका है. कब्ज या गैस के लिए नक्स वोमिका 30 का प्रयोग करने से आराम आता है.
कार्बो वैज –
गैस के कारण डकारे आती है आमाशय ऐसा लगता है जैसे भरा हुआ है और उसमें भारीपन महसूस होता है, पेट में अफरा आने की शिकायत के लिए कार्बो वैज एक अच्छी दवा है, रोगी का भोजन ठीक प्रकार से पच नहीं पाता और अमाशय में ही सड जाता है. इस प्रकार के लक्षणों के लिए कार्बो वैज 30 का प्रयोग लाभकारी होगा और गैस की समस्या में आराम मिलेगा.
पेट दर्द की होम्योपैथिक दवा –
पेट दर्द किसी भी रोग के साथ होने वाली एक प्रमुख समस्या है, जो गलत खाने या भोजन के ठीक प्रकार से पाचन ना होने के कारण होता है.
बेलाडोना
रोगी को पेट में बायीं तरफ खाँसी आने से, छींक आने से, छूने से पेट में तेज़ सुई गड़ने जैसा दर्द होता है तो इस दवा का प्रयोग कर सकते है, पेट पर दबाव पड़ने या धका लगने से पेट दर्द और बढ़ जाता है, इस प्रकार के पेट दर्द के सभी लक्षणों के लिए बेलाडोना 30 लाभदायक होती है.
नक्स वोमिका
पेट की दीवारों में कुचलन जैसा दर्द हो, रोगी को पेट में सुईयाँ गड़ने जैसा तेज़ दर्द होता है, तो इस प्रकार के दर्द के लिए इस दवा का प्रयोग करने से पेट दर्द में आराम आता है, इसके अलावा दस्त उल्टी या भोजन के अपच आदि के लिए भी इस दवा का प्रयोग लाभदायक होगा.
कार्बो वैज
पेट में रोगी को ऐसा दर्द होता है जैसे उसने कोई बोझ उठाया हो, पेट में अधिक अफरा आता है और अफरा आने के कारण पेट में तेज़ दर्द होता है इस प्रकार के पेट दर्द के लिए कार्बो वैज एक उत्तम होम्योपैथिक दवा है इस दवा का प्रयोग कर पेट दर्द को ठीक किया जा सकता है.
दस्त के लिए होम्योपैथिक दवा
अगर व्यक्ति दिन में कई बार पानी जैसे पतला मल त्याग करता है, यह एक आम समस्या है जो की अधिक दिन तक नहीं रहती है मगर सही समय पर उपचार ना करने पर यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है.
अधिक मिर्च-मसाले वाले खाने से या विषाक्त भोजन की वजह से यह समस्या अधिक देखी जाती है, गलत खान-पान, ठीक समय से भोजन ना करना और कई कारणों से दस्त की समस्या हो सकती है.
दस्त के लिए होम्योपैथिक दवा के रूप में आर्सेनिक एल्बम, कोलोसिंथिस, सिनकोना, ब्रायोनिया आदि दवाओं का प्रयोग होमियोपैथी में दस्त की दवा के रूप किया जाता है, इन दवाओं की 30 या 200 शक्ति दस्त के लिए लाभदायक होती है.
यात्रा के दौरान उल्टी के लिए होम्योपैथिक दवा
बस, ट्रेन कार आदि में यात्रा करने के दौरान कई लोगों को उल्टी होने की समस्या होती है, अधिकतर उल्टी होने की समस्या किसी प्रकार का विषाक्त भोजन करने या जहरीली वस्तु खा लेने के कारण होती है पर किसी-किसी व्यक्ति को यात्रा के दौरान उल्टी हो जाती है.
यात्रा के दौरान उल्टी के लिए होम्योपैथिक दवा कारगर होती है और इनके प्रयोग से यात्रा के दौरान उल्टी होने की समस्या ख़त्म हो जाती है.
कोकुलस इण्डिकस 30 यात्रा के दौरान उल्टी में प्रयोग करने के लिए सबसे उत्तम दवा है, यात्रा करने से पहले से कोकुलस इण्डिकस 30 की दो बूंदे अपनी जीभ पर डाल लेने से आपको उल्टी होने की और सिर दर्द की समस्या नहीं होगी.
आंतों के लिए होम्योपैथिक दवा
आँतों में मल जमना, आँतों की सूजन आदि के लिए होम्योपैथिक दवा कारगर होती है, यह रोग के लक्षणों के आधार पर असर करती है और रोग में आराम देती है.
आँतों के लिए होम्योपैथिक दवा के रूप में नक्स वोमिका, कार्बो वैज, आर्सेनिक एल्बम, फोस्फोरस आदि दवाओं का प्रयोग आँतों के रोगों की दवा के रूप में होमियोपैथी में किया जाता है, इसके अलावा दस्त, मल में खून आना, हाजमा ख़राब हो जाना आदि रोगों के लिए भी यह होम्योपैथिक दवा प्रयोग में लायी जाती है और यह दवा आंतों के रोगों के लिए प्रभावी होती है.
पेट साफ करने की होम्योपैथिक दवा
जैसाकि आपको पता है पेट साफ़ ना होने की वजह से शरीर में कई और प्रकार जैसे दस्त, उल्टी, कब्ज की शिकायत आदि पे की समस्या आने लगती है, इन रोगों से बचाव के लिए पेट साफ करना आवश्यक होता है.
आज-कल के खान-पान, फास्टफूड, अधिक मसालेदार भोजन, देर रात तक जागना, उत्तेजक पदार्थों का सेवन करना आदि कारणों से पेट साफ नहीं हो पाता है, अधिक गैस बनने के कारण मल आँतों में ही सूख जाता है.
पेट साफ करने की होम्योपैथिक दवा के लिए नक्स वोमिका 30 का प्रयोग इन सभी लक्षणों के लिए लाभदायक होता है इसके अलावा कार्बो वैज, ब्रायोनिया आदि का प्रयोग भी होम्योपैथिक दवा के रूप में पेट साफ करने के लिए किया जाता है.
बार – बार बहुत ज्यादा या कम मात्रा में पतला पाखाना आने को दस्त कहते हैं कारण – ज्यादा मात्रा में खराब भोजन खाने से , बहुत गर्मी से , सर्दी लगने से , पसीना रुकने से , पाचन क्रिया में गड़बड़ी होने से दस्त होने लगते ह लक्षण – कभी बिना दर्द के या कभी पेट दर्द के साथ बार – बार आना , कभी बिल्कुल पतला , कभी बिल्कुल पानी के तरह , कभी आंव के साथ |